The kerala story बनाने वालों को दी जाए फांसी, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड

(आकाश शर्मा) केरल स्टेरी पिछले सप्ताह 5 मई को देश भर के सिनेमाघरो में रिलीज़ हो गई हैं तब से यह फिल्म लोगो में चर्चा का विषय बनी हुई हैं । लेकिन फिल्म लगातार कमांई के ताबड़तोड़ रिकॉर्ड़ बना रही हैं । 4 दिन में 33 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया । फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल और निर्देशक सुदीप्तो राय ने 5 दिन फिल्म की कमाई 50 करोड़ का आँकड़ा पार होने की उम्मींद जताई।

अब इस फिल्म को बनाने वालं की फांसी देने की मांग की गई, थाणे से NCP नेता जितेंद्र आव्हाड़ ने PC करके एक नए विवाद को जन्म दिया, नेता ने कहां कि केरल स्टोरी बिल्कुल झूठी कहानी हैं जो समाज में ज़हर घोल रही हैं हिंदू मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश हैं, फिल्म निर्माता को फांसी दे देनी चाहिए।

Read also:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को राजस्थान के सिरोही में जनसभा को संबोधित करेंगे

भाजपा शासित प्रदेशो में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दी, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार, तमिलनाडु सरकार ने फिल्म को यह कह कर बैंन दिया कि राज्य में कानून व्यवस्था को खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *