Maternity Leave: देश में हो नौ महीने की मैटरनिटी लीव, नीति आयोग

Maternity Leave,Maternity Leave: देश में हो नौ महीने की मैटरनिटी लीव,.......

 Maternity Leave: (आकाश शर्मा)देश मे कामकाजी महिला के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक तोहफा मिल सकता हैं। देश की महिला की मैटरनिटी लीव की अवधि को बढ़ाया जा सकता हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल के अनुसार…देश में कामकाजी महिलाओं चाहें सरकारी या प्राइवेट संस्थानो में काम रही हों उनकी मैटरनिटी लीव की अवधि छह महीने से बढ़ाकर नौ महीनें करने पर विचार करना चाहिए।

मातृत्व लाभ (संशोधन) विधेयक, 2016 को 2017 में संसद मं पारित किया गया था, जिसके तहत पहले 12 सप्ताह के वैतनिक मातृत्व अवकाश को बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया था।

Read also –हरियाणा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जारी, एक बार फिर से लड़कियों ने मारी बाजी, 65.43 फीसदी बच्चे पास

FICCI के महिला संगठन FLO के कार्यक्रम में यह बयान डॉ. वीके पॉल ने दिया कि कामकाजी महिला की मैटरनिटी लीव को बढाना चाहिए, ताकि महिला और गर्भ में पल रहें शिशु का ध्यान रखा जा सके । महिला को गर्भ के दौरान होने वाली परेशानियों को देखकर सरकार को मैटरनिटी लीव को बढाना चाहिए।  Maternity Leave

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *