haryana board 10th result 2023: हरियाणा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं।नतीजे से जुड़ी हर जानकारी आपको यहां मिलेगी।
भिवानी की सोनू ने किया टॉप
तीन छात्रों ने 498 अंको के साथ टॉप किया है।नमें भिवानी की सोनू, भूना के हिमेश और सोनीपत की वर्षा टॉपर बनीं हैं। अगर बात पास प्रतिशत की करें तो हरियाणा बोर्ड का दसवीं परिणाम में इस बार 65.43 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार 69.81 प्रतिशत छात्राएं तो 61.41 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं।
दूसरा स्थान पाने वाले छात्र
छात्रा सिमरन, शान्ति महक पब्लिक स्कूल, बनावली, फतेहाबाद, दिपेश शर्मा, शान्ति पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व मानही, टैगोर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, नारनौद, हिसार इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।
तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र
तृतीय स्थान हासिल करने वालों में छात्रा शिवानी शर्मा, राजकीय कन्या हाई स्कूल, कावी, पानीपत, स्वीटी कुमारी, न्यू हैवन मॉडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, तिरखा कालोनी, फरीदाबाद, याशी, आदर्श सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, बसाना, रोहतक, मोन्टी, बाबा उदल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, तमन्ना, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस, पानीपत, दिपांशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मंडी, जीन्द, रिया, शान्ति पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, रेलवे रोड, पलवल व ज्योति रानी, आंनद पब्लिक स्कूल, निगदू , करनाल ने 496 अंक पाया है।
Read also –हरियाणा बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जारी, एक बार फिर से लड़कियों ने मारी बाजी, 65.43 फीसदी बच्चे पास
रिजल्ट कैसे चेक करें
अपने फोन पर एसएमएस के जरिए बीएसईएच 10 वीं परिणाम 2023 प्राप्त करने के लिए एक नया संदेश बॉक्स खोलें RESULTHB10 टाइप करें और इसे 5626 3 पर भेजें।
haryana board 10th result 2023
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
