Mausam: वर्तमान में चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। बुधवार 22 मई को झांसी में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस था, जबकि ओरई में 44.6 डिग्री सेल्सियस और बुलंदशहर में 42 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने आज और कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव चलने की चेतावनी दी है।
Read Also: Weather: तापमान में बढ़ोत्तरी की वजह से हिमाचल में पीने के पानी की हुई किल्लत
प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में अगले दो दिनों तक दिन में लू चलने की उम्मीद है, वहीं रात में भी उष्ण रात्रि की चेतावनी दी गई है। फिलहाल, शुक्रवार 24 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान स्थिर रहने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तरी तराई क्षेत्रों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की हवा चलने और गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई है, जैसे महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर और बहराइच।
Read Also: Delhi Metro: केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाले आरोपित अंकित गोयल को मिली जमानत
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो दिल्ली में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं है, लेकिन पुरवा हवा राहत देir। मौसम विभाग ने कहा कि दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं है। अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में वृद्धि के कोई संकेत नहीं हैं, लेकिन इससे गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी। शहर में दिन में धूप और गर्मी से लोग बेहाल रहे। न्यूनतम पारा 29.4 डिग्री सेल्सियस था और सर्वोच्च तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
