दिल्ली चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा

BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची शनिवार रात को जारी कर दी है। इसके पहले भी BJP ने 29 उम्मीदवारों की ही पहली सूची जारी की थी। ये 29 का आंकड़ा BJP के लिए क्या मायने रखता है ये तो वही जानें, लेकिन दिल्ली में उम्मीदवारों के ऐलान के साथ चुनावी जंग तेज हो गई है। सियासी दल एक-दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं।

Read Also: महिला हॉकी इंडिया लीग: टीमों की कप्तान उत्साहित, बेहतरीन प्रदर्शन का जताया भरोसा

आपको बता दें, BJP की दूसरी सूची में पहला नाम राजकरण खत्री का है जिन्हें नरेला से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, प्रियंका गौतम (जो हाल ही में AAP से BJP में शामिल हुई हैं) उनको कोंडली से मैदान में उतारा गया है।

BJP की दूसरी सूची में इन 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल

नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कोंडली से प्रियंका गौतम, लक्ष्मीनगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़, करावल नगर से कपिल मिश्रा का नाम दूसरी सूची में सामने आया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *