(विकास मेहला): करनाल में MBBS छात्रों ने साइकिल यात्रा निकाली। खानपुर PGI के लिए रवाना हुए 13 MBBS स्टूडेंट्स। MBBS स्टूडेंट्स की हड़ताल का आज 34वां दिन था। बॉन्ड पॉलिसी का कर रहे विरोध करनाल ही नहीं पूरे प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजे के छात्रों में अब बॉन्ड पॉलिसी को लेकर दिन प्रतिदिन रोष बढ़ता जा रहा है। छात्र हर रोज अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन आज 34 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सरकार व छात्रों की बीच सहमति नहीं बन पाई है।
छात्र अब आम जनता को अपने साथ लेकर सरकार पर दबाव बनाना चाहते है। जिसको लेकर रविवार को कल्पना चावला मेडिकल के छात्रों ने नव आरोग्यं संघर्ष यात्रा निकाली है। आज मेडिकल कॉलेज से 8 विद्यार्थियों ने साइकिल पर सवार होकर यह यात्रा करनाल से खानपुर PGI तक शुरू की। इन छात्रा के साथ में 5 और अन्य छात्र है जो गाड़ी में सवार है। जो रास्ते में इन छात्रों को बैकअप देगें।
साइकिल यात्रा में निकले छात्रा ने कहा कि उनकी यह यात्रा आज करनाल से खानपुर PGI के रवाना हुई है। इस दौरान रास्ते में जितने भी गांव पड़ते है वह हर गांव में गांव के सरपंचों व लोगों से मिलेगें और सरकार की इस बॉन्ड पॉलिसी के बारे में जागरूक करेंगे कि कैस यह सरकार की बॉन्ड पॉलिसी खाली पैसें ऐठने वाली है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना वह सरकार को नहीं झुका सकते है। इस यात्रा का उद्देश्य आम जनता को अपने साथ जोड़ना है। मेडिकल कॉलेज से नव आरोग्यं संघर्ष यात्रा के लिए छात्रों ने कहा कि आज शाम तक वह साइकिल पर यह यात्रा करते हुए खानपुर PGI पहुंच जाएगें। वहां हड़ताल पर बैठे छात्रों का हौंसला भी बढ़ाएगें। रात्री वहीं पर ठहराव किया जाएगा व आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।
Read also: दिल्ली एमसीडी में हो रही वोंटिग के अब तक से जुड़े अपडेट देखिए
छात्रों ने कहा कि पिछले 34 दिन से कोई भी छात्र पढ़ने के लिए कक्षाओं में नहीं गए हैं। जिससे उनकी पढ़ाई भी काफी प्रभावित हो रही है। पढ़ाई न होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। छात्रों ने कहा कि यह सरकार उनको दबाने का कोशिश कर रही है, लेकिन वह दबने वाले नहीं है। जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब वह पीछे हटने वाले नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
