(प्रियांशी श्रीवास्तव ): दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है तो इसी बीच एमसीडी चुनाव पर बीजेपी से सांसद प्रवेश वर्मा ने बयान दिया है। MCD चुनाव में वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है। आप गोवा, उत्तराखंड और यूपी में सरकार बनाने का दावा कर रही थी लेकिन लोग जानते हैं कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है।
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ये भी कहा कि आपको जानकारी होगी कि COVID के दौरान, AAP का कोई भी व्यक्ति लोगों के लिए काम करते नहीं देखा गया। लोगों के साथ केवल एमसीडी के कार्यकर्ता ही खड़े थे। एमसीडी चुनाव में हमें 250 में से करीब 210 सीटें मिल रही हैं।
Read also:MCD चुनाव के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की दिल्लीवासियों से वोटिंग की अपील
साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली नगर निगम के लिए हो रही वोटिंग के बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ट्वीट सामने आया था जिसमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मददान करने के लिए आगे आने को बोला है साथ ही मतदाताओं से अपील5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे। MCD का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना,व्यापारियों को ईमानदारी से लाइसेंस देना,गलियां बनवाना,पार्कों की सफाई करवाना है। आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ,स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं एमसीडी के लिए मतदान शुरू होने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्लीवासियों से वोटिंग की अपील कर कहा कि दिल्ली का कूड़ा साफ करने का काम एमसीडी का है दिल्ली को साफ रखने के लिए वोट करें।
दिल्ली में नगर निगम के चुनावों के लिए आज यानी 4 दिसंबर 2022 को वोट डाले जा रहे है। दिल्ली में MCD चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक वोटिंग होगी। इस दौरान निगम के 250 वार्डों पर वोटिंग होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
