Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मेरठ में जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने से दस लोगों की मौत हो गई. सूचना विभाग के अनुसार, मलबे में फंसे सभी 15 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें से 10 की शनिवार को मौत हो गई.
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर हुआ इस हादसे में करीब 15 लोग फंसे गए थे. सभी को निकाल लिया गया. जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई और 5 का इलाज चल रहा है. इलाके को सील कर दिया गया है और मलबा हटाया जा रहा है. जब तक मलबे में किसी इंसान के होने की संभावना नहीं मिल जाती, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा.
Read also – माइंडफुलनेस मेडिटेशन कर सकती है आपके क्रोनिक पेन का सफाया, स्टडी में हुआ खुलासा
Read also- अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बोले- ‘दो दिन बाद CM पद से दूंगा इस्तीफा’
काफी पुराना था घर- डीएम ने बताया कि यह हादसा शनिवार को लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में हुआ. घर में एक ही परिवार के 15 लोग मौजूद थे. साथ ही बताया कि घर काफी पुराना था.घर पुराना होने के कारण जजर्र भी हो गया था.इन दिनों लगातार बारिश होने के कारण मकान काफी खराब हो गया था.
जांच के बाद पता चलेगी हादसे की वजह- तेज धमाके के साथ तीन मंजिला मकान अचानक जमीदोंज हो गया. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी संचालित थी. इस हादसे में दर्जनों मवेशी भी मलबे में दब गए. जांच के बाद ही हादसे की सही वजहों का पता चल पाएगा. मकान के मालिक की पहचान अलाउद्दीन के रूप में हुई है. वह इमारत में डेयरी चलाता था.
