हरियाणा कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक, क्या हुई चर्चा!

Congress Haryana news- हरियाणा कांग्रेस नेताओं की बैठक दिल्ली में करीब 4 घंटे तक चली बैठक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में रखी गई थी बैठक के बाद पार्टी नेताओं ने जानकारी दी की एक डेलिगेशन नूह जायेगा , इसके अलावा लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी।
जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अगवाई में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ एक अहम बैठक की गई इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कैसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे, सोमवार को दोपहर करीब 3:00 बजे शुरू हुई बैठक देर शाम तक चली, बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, प्रभारी दीपक बाबरिया समेत प्रदेश के सभी बड़े चेहरे मौजूद थे , इस बैठक का मुख्य मकसद आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करना रहा , 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था , 2019 में तो कांग्रेस पार्टी एक भी लोकसभा सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई थी ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी में अभी से तैयारी शुरू कर दी है उसी कवायद में इस बैठक को भी रखा गया था जिसमें मुख्य तौर पर आने वाले दिनों के लिए पार्टी की रणनीति तय की गई
हरियाणा विधानसभा चुनाव की भी बात करें तो उसमें भी लगातार दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी नहीं कर पाई है ऐसे में लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पार्टी की नजरें बनी हुई है पार्टी को पूरी उम्मीद है कि इस बार सत्ता की सीढ़ी पर ना सिर्फ वह चढ़ेगी बल्कि उसे हासिल करने में भी कामयाब होगी कांग्रेस पार्टी के नए प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने अलग-अलग लोकसभा के नेताओं के साथ बैठक पहले ही करनी शुरू कर दी है, फिलहाल इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि पार्टी का एक डेलिगेशन हरियाणा के नूंह जाएगा और वहां के हालत जानेगा।

Read also-राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास, सत्ता पक्ष और विपक्ष में हुई जोरदार बहस

हरियाणा के अंदर कांग्रेस में गुटबाजी हमेशा से हावी रही है यह भी एक बड़ा कारण है कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है इस बैठक का मकसद गुटबाजी को भी खत्म करना था पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से नेताओं को एकजुट होकर केंद्र और प्रदेश की सरकार को घेरने का आदेश दिया गया है पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यह बात अच्छी तरह जानता है कि अगर प्रदेश में गुटबाजी हावी रही तो उसका खामियाजा आने वाले चुनाव में उठाना पड़ सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *