Messi-Reddy Match: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार शाम राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) क्रिकेट स्टेडियम में महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी के ‘जीओएटी भारत दौरा-2025’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के सूत्रों ने ये जानकारी दी।Messi-Reddy Match Messi-Reddy Match
Read also-Gujarat Muder News : गुजरात के राजकोट में बेटे ने बीमा के पैसे के लिए की पिता की हत्या
इस अवसर पर सिंगारेनी आरआर9 और अपर्णा-मेसी ऑल स्टार्स के बीच एक मैत्री मैच खेला जाएगा। दोनों टीम 15–20 मिनट का मैत्री मुकाबला खेलेंगी।फुटबॉल के शौकीन मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और मेस्सी मैच शुरू होने से पांच मिनट पहले एक साथ फुटबॉल को ड्रिबल करेंगे।सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी शाम साढ़े चार बजे एक विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचेंगे. Messi-Reddy Match
Read also- पाकिस्तानी नागरिक से शादी करने वाली महिला और 3 अन्य संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के आरोप में गिरफ्तार
आपको बता दें कि ताज फलकनुमा पैलेस होटल जाएंगे, जहां मेस्सी ठहरे हुए हैं। मैच देखने के बाद राहुल गांधी रात 10:30 बजे राष्ट्रीय राजधानी रवाना हो जाएंगे।आरजीआई क्रिकेट स्टेडियम में कार्यक्रम के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। राचकोंडा पुलिस आयुक्त सुधीर बाबू ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,000 जवान तैनात किए जाएंगे।
