( प्रियांशी श्रीवास्तव ) : वर्ल्ड कप का फाइनल हो तो ऐसा…. जहा गजब का रोमांच देखने को मिला । करोडों लोगों के बीच बस मेसी …. मेसी … मेसी … की गूंज थी । उस वक्त लोगों की खुशियों का कोई ठिकाना न था जब मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब के लिए दमदार खेल खेला । फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। यह मैच पेनल्टी शूटआउट तक गया और वहां लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटनी ने बाज़ी मार 36 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया इस मैच में मेसी ने दो खास रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने पहले तो फीफा विश्व कप में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और वर्ल्ड कप में गोल मारने में ब्राज़ील के पूर्व फुटबॉलर पेले की बराबरी की देखने को मिली ।
आखिरकार मेसी मैजिक ही चला और टीम ने फ्रांस पर पेनाल्टी शूट आउट में जीत दर्ज की। मैच के निर्धारित समय में स्कोर 2-2 से बराबरी रहा। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 गोल हुए जिसके बाद स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकाला गया जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस की टीम को 4-2 से हराया।
Read more:ठंड से बचने के लिए अपनी सेहत को कैसे बीमारियों से बचाएं, जानें कुछ बातें
मेसी ने फाइनल के स्टार्टिंग इलेवन में शामिल होने के साथ ही इतिहास रच दिया । वर्ल्ड कप में अब मेसी सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं । उन्होंने जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस के रिकॉर्ड को तोड़ा। इस शानदार खिलाड़ी का यह आखिरी विश्व कप यादगार रहने वाला है । पेनाल्टी शूट आउट से पहले फ्रांस के खिलाफ गोल कर उन्होंने विश्व कप में अपने गोल की संख्या 13 पहुंचाई। अब तक वह 8 गोल असिस्ट भी कर चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
