Middle East Conflict: इजराइल ने गाजा में बड़े पैमाने पर भुखमरी के दावों का खंडन किया है। गाजा में मानवीय संकट को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना बढ़ रही है। इस आलोचना का जवाब देते हुए व्यापक भुखमरी के पीछे इजराइल के हाथ होने के दावों का खंडन किया गया है। ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ और ‘ऑक्सफैम’ समेत 100 से ज्यादा सहायता संगठनों ने संयुक्त चेतावनी जारी की है कि गाजा में घेरे हुए क्षेत्र में अब “बड़े पैमाने पर भुखमरी” फैल रही है। Middle East Conflict
Read Also: Bihar News: मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की उनकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा है कि “गाजा की आबादी का एक बड़ा हिस्सा भूख से मर रहा है।” इजराइल का कहना है कि हमास जानबूझकर इस संकट को जन्म दे रहा है। सरकारी प्रवक्ता डेविड मेन्सर ने कहा कि “इजराइल की वजह से कोई अकाल नहीं पड़ा है।” उन्होंने हमास पर गाजा में दी जाने वाली मदद में बाधा डालने का आरोप लगाया। Middle East Conflict
Read Also: Mumbai Train Blast: उच्चतम न्यायालय ने सभी 12 आरोपियों को बरी करने के बंबई उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाई
इस बीच, युद्धविराम वार्ता अभी भी रुकी हुई है। कतर, मिस्र और अमेरिका दोहा में बातचीत जारी रखे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 59,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। दो मिलियन से ज्यादा लोग भोजन, पानी और दवा की कमी का सामना कर रहे हैं। Middle East Conflict
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
