सेना ने हाजी पीर दर्रे पर फहराया 72 फुट ऊंचा तिरंगा, नियंत्रण हासिल करने की मनाई गई वर्षगांठ

Military Achievement: Army hoisted 72 feet high tricolor at Haji Pir Pass, celebrated the anniversary of gaining control

Military Achievement: सेना ने 1965 के युद्ध में हाजी पीर दर्रे पर नियंत्रण हासिल करने की याद में जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार 28 अगस्त को 72 फुट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया। एक अधिकारी ने बताया कि जिले में सेना की चीता चौकी पर तिरंगा फहराया गया। अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए हाजी पीर दिवस पर एक ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया।

Read Also: जापान दौरे पर पहुंचे PM मोदी, हानेडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ भव्य स्वागत

अधिकारी ने कहा कि यह समारोह बलिदान, साहस और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक हाजी पीर दर्रे पर 1965 में नियंत्रण हासिल करने की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि डैगर डिवीजन ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से समारोह का आयोजन किया। अधिकारी ने कहा कि चिनार कोर के कमांडर ने बारामूला शहर में झेलम नदी के ऊपर स्थित चीता पोस्ट पर गर्व से तिरंगा फहराया। अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सैन्य बैंड और स्थानीय स्कूलों के बच्चों ने प्रस्तुति दी।  Military Achievement

Read Also: Flood: पंजाब में बाढ़ का कहर, जलमग्न हुए गांवों में राहत व बचाव अभियान जारी

उन्होंने बताया कि बारामूला राष्ट्रीय राइफल्स के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने सशस्त्र बलों और स्थानीय समुदाय के बीच स्थायी बंधन को दर्शाया। अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में बारामूला के गणमान्य व्यक्ति, नागरिक प्रशासन और सुरक्षा बलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *