मंडी में खनन माफिया के हमले में घायल हुए SDM, अस्पताल में भर्ती

#ATTACKONSDMSADAROMKANTTHAKUR, #HIMACHALILLEGALMININGPROBLEM, #ILLEGALMININGINBEAS RIVER, #MININGMAFIAATTACKONDMMANDI,

MINING MAFIA ATTACK ON SDM MANDI: हिमाचल प्रदेश में मंडी के एसडीएम ओम कांत ठाकुर पर सोमवार को कथित तौर पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। एसडीएम बृंदावनी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत की जांच करने के लिए पहुंचे थे।हमले में एसडीएम के मुंह पर चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीएम को इलाज के लिए जोनल अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है और एएसपी सागर चंद्र के मुताबिक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.MINING MAFIA ATTACK ON SDM MANDI

Read also- CM बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद मणिपुर में लग सकता है राष्ट्रपति शासन

जिला कलेक्टर अपूर्व देवगन ने कहा कि ये आज शाम को माइनिंग इंस्पेक्शन के लिए ब्यास के किनारे गए थे मंडी शहर के पास और वहां पर किसी ने उन पर हमला किया व्यक्ति ने और काफी जो अन्य लोग थे और ट्रैक्टर वगैरह थे वो वहां से फरार हो गए थे। तो उन पर हाथ उठाया गया एक व्यक्ति द्वारा मुंह पर चोट लगी है और अस्पताल में उनका उपचार हुआ है।

Read also –बीरेन सिंह के इस्तीफे को कुकी छात्र संगठन ने सिर्फ एक नाटक बताया

मंडी एएसपी सागर चंद्र ने कहा कि ये माइनिंग का मामला है, एसडीएम साहब के ऊपर वहां एक आदमी ने उन पर अटैक किया है इसकी हम पूरी जांच करेंगे। अभी एसडीएम साहब से जानकारी लेकर और जो उनका ड्राइवर साथ में है उनसे जानकारी लेकर, उनका बयान लेकर हम अभी एफआईआर दर्ज कर रहे हैं पुलिस थाना मंडी सदर में। एक आदमी जिसने अटैक किया था उसको गिरफ्तार कर लिया गया था वो अभी हमारे पास ही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *