Sports: खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे बोली- विश्व कप जीत के बाद खेल मंत्रालय खो-खो को गंभीरता से लेगा

Kho-Kho World Cup:

Kho-Kho World Cup: खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने संकेत दिया कि खेल मंत्रालय खो-खो को और अधिक गंभीरता से लेगा, क्योंकि राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीमों ने विश्व कप के पहले संस्करण में जीत हासिल की है, ताकि खेल को ओलंपिक में शामिल किया जा सके।खडसे ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा, “खो-खो महासंघ और भारत सरकार खो-खो के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। हम 2036 तक इसे ओलंपिक खेल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे, जब भारत में खेलों की मेजबानी की संभावना है।”

Read also-दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप, सूबे में गरमाई सियासत

उन्होंने ये भी बताया कि मंत्रालय खिलाड़ियों और महासंघ को सभी जरूरी मदद मुहैया कराने की कोशिश करेगा, जिसमें उनके वित्त पोषण में वृद्धि भी शामिल है।उन्होंने कहा, “हम खेल के लिए सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। निश्चित रूप से सरकार फंडिंग के बारे में भी सही कदम उठाएगी।”पहली बार खो-खो विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को शुक्रवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में राज्य मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

Read also-Politics News: दिल्ली में सियासत तेज, केजरीवाल की सुरक्षा में लगे पंजाब पुलिस के जवानों को हटाया गया

रक्षा खडसे, खेल और युवा मामले, राज्य मंत्री- निश्चित ही ये बहुत बड़ी बात है, क्योंकि ये खेल की शुरुआत हमारे भारत से हुई है, हमारी मिट्टी से हुई है और पहला वर्ल्ड कप हमारे भारत ने इसको होस्ट किया और पहला ही वर्ल्ड कप हमारे भारत की दोनों टीम ने जीता, तो ये हमारे लिए बहुत खास पल है। हर गांव के लिए खास पल है, क्योंकि जैसे मैंने पहले भी बताया कि ये खेल हमारी मिट्टी से जुड़ा हुआ है, हमारे गांव से जुड़ा हुआ है। इसलिए आज देश का हर बच्चा, हर गांव-गांव का बच्चा रहे या बेटी रहे, आज उसके लिए बहुत गर्व का पल है, क्योंकि आज हमारा खेल आज वर्ल्ड लेवल तक पहुंच चुका है और पहला वर्ल्ड कप हमारे भारत ने उसको जीता है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *