उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों में मतगणना के बाद नतीजे आने शुरू हो चुके हैं।
बहराइच–श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं हैं तो रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते हैं। जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू, देवरिया–कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह, लखनऊ–उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान, बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह, आगरा–फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे, बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू, प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव जीतें हैं तो वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं हैं।
मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज, सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान, गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल, मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी, आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु, गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद, सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश, फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त, झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन, गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह, प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत हुई है।
अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे, फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान, बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह, आजमगढ़ सीट से निर्दलीय विक्रांत सिंह जीते हैं।
Read Also COVID-19: भारत में 796 नए मामले, 19 मरीजों की मौत
भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में शनिवार को औसत मतदान प्रतिशत 98.11 दर्ज किया गया, जिसमें रायबरेली में सबसे अधिक 99.35 प्रतिशत और गोरखपुर में सबसे कम 96.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।
नतीजों से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 अप्रैल को गोरखपुर में कहा था कि हाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी 2017 की तरह दो–तिहाई से अधिक सीटें जीती थीं और मजबूत सरकार बनाई। चार दशक बाद एक ऐसी स्थिति आई है जब कोई सत्ताधारी दल विधान परिषद में भी प्रचंड जनादेश हासिल कर सकेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, 95 उम्मीदवार मैदान में थे और 739 केंद्रों पर मतदान हुआ था। इन चुनावों में 1,20,657 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे।
आठ स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों– बदायूं, हरदोई, खीरी, मिर्जापुर–सोनभद्र, बांदा–हमीरपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा–एटा–मैनपुरी से नौ विधान पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मथुरा–एटा–मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण के निर्वाचन क्षेत्र से दो एमएलसी निर्विरोध चुने गए, जबकि शेष निर्वाचन क्षेत्रों से एक–एक एमएलसी निर्विरोध चुने गए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
