20 विधायक के साथ ‘ऑउट ऑफ रीच’ हुए मंत्री एकनाथ शिंदे, खतरे में आई महाराष्ट्र सरकार?

Maharashtra Politics News : 20 विधायक साथ 'ऑउट ऑफ रीच' हुए एकनाथ शिंदे

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज होती नजर आ रही है। दरअसल, शिवसेना को लगातार बीजेपी से मिल रही हार के बीच अब उन्हें पार्टी की ओर से बड़ा झटका लगा है। हाल ही में हुए MLC चुनाव में मिली हार के बाद अब शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे ने बागी तेवर अपना लिए हैं। बताया जा रहा है कि, वह पार्टी के तकरीबन 20 विधायकों को लेकर ‘ऑउट ऑफ रीच’ हो गए हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे गुजरात के सूरत में किसी होटल में रुके हुए हैं और दोपहर 2 बजे के करीब शिंदे अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक

वहीं महाराष्ट्र में पल-पल बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच खबर आई है कि, सीएम उद्धव ठाकरे भी एक्शन मोड में हैं। ताजा खबर के मुताबिक, उद्धव ने सियासी हालतों को देखते हुए 12 बजे गठबंधन की आपात बैठक बुलाई है। वहीं इस बीच कांग्रेस ने भी फूट से डर से अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुला लिया है।

 

Read Also – हरियाणा राजभवन में आयोजित हुआ 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम

 

20 विधायकों समेत सूरत पहुंचे एकनाथ शिंदे

सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे अपने साथ शिवसेना के 20 विधायकों को लेकर सूरत पहुंच चुके हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के तकरीबन 20 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा, अलीबाग से विधायक महेंद्र दलवी, भिवंडी ग्रामीण के विधायक शांताराम मोरे, मुंबई से प्रकाश सुर्वे और इस्मानाबाद के नेता तानाजी सावंत भी नॉट रीचेबल हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि, औरंगाबाद के भी 6 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इन सभी के फोन रात से बंद आ रहे हैं।

संकट में पड़ सकती हैं महाविकास अघाड़ी सरकार

वहीं अब ऐसे में सीनियर नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के इस कदम से महा विकास अघाडी सरकार का नेतृत्व करने वाली शिवसेना पार्टी में विभाजन का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। माना जा रहा है कि, इसमें वह अपने आगे के प्लान के बारें में बता सकते हैं। बता दें कि, अगर एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायक शिवसेना से अलग होते हैं तो महाविकास अघाड़ी सरकार संकट में पड़ जाएगी।

शिवसेना और कांग्रेस में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग

आपको बता दें कि, हाल ही में हुए MLC चुनाव में शिवसेना के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोट किया, जिसके चलते पार्टी को नुकसान हुआ। बीती देर रात महाराष्ट्र की 10 सीटों पर विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जबकि NCP और शिवसेना के 2-2 उम्मीदवारों ने जीत का सेहरा अपने सिर पर बांधा है। वहीं एक सीट पर कांग्रेस ने भी जीत दर्ज कराई है। वहीं इस चुनाव में बड़ी बात यह रही कि शिवसेना और कांग्रेस में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई, जिससे बीजेपी का पलड़ा भारी पड़ गया।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *