(अजय पाल)Free LPG Connections Under Ujjwala Yojana: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है।सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गयी। वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने वोटबैंक मजबूत करने के पहल शुरु कर दी है।उज्ज्वला योजना का विस्तार करते हुए देश के 75 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन फ्री में दिए जाने के ऐलान को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
2016 में हुई थी शुरुआत –उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में हुई थी और देश की गरीब महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी ।बता दें कि वर्तमान में उज्ज्वला के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. इस तरह, योजना पर मिलने वाली कुल छूट बढ़कर 400 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.
जानें किसे मिलेगा सस्ता सिलेंडर – उज्ज्वला योजना के तहत सस्ते सिलेंडर का फायदा सिर्फ उन्हीं परिवारों को मिलता है, जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं.उज्ज्वला योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाभार्थियों को अपना राशन कार्ड BPL Card भी अपलोड करना पड़ता है. बीपीएल कार्ड ऐसे परिवारों को ही मिलता है,जो गरीबी रेखा के नीचे है।
इस बारे में जानकारी सांझा करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, उज्ज्वला योजना के तहत सरकार अब तक देश में 9.60 करोड़ एलपीजी सिलेंडर वितरित कर चुकी है।अब मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अन्य 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे, ताकि अधिक गरीब और जरूरतमंद महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकें। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगले तीन साल में जारी किए जाने वाले 75 लाख एलपीजी कनेक्शन पर 1,650 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों को फंड जारी करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

