Mona Singh: अभिनेत्री मोना सिंह (Mona Singh) का कहना है कि कोई भी अतीत को नहीं बदल सकता है, केवल अपनी पसंद की वजह से इसका जश्न मनाता है। उन्होंने कहा कि वे अपने 20 साल के करियर के लिए इंडस्ट्री की आभारी हैं। एक्टिंग का उनका सफर सुपरहिट टीवी शो “जस्सी जैसी कोई नहीं” से शुरू हुआ था।उनकी तीन वेब सीरीज़- प्राइम वीडियो की “मेड इन हेवन” सीज़न दो, नेटफ्लिक्स पर “काला पानी”, और सोनीलिव की “कफ़स” – पिछले साल रिलीज़ हुईं।मोना के खाते में “थ्री इडियट्स”, “लाल सिंह चड्ढा” और आने वाली “मुंज्या” भी शामिल है। उन्होंने कहा कि वे सभी मीडियमों में अलग-अलग शेड्स वाले किरदार निभा कर खुश हैं।
Read also- Stock Market Scam की JPC जांच हो, राहुल गांधी बोले- मोदी-शाह ने शेयर खरीदने के लिए कहा -जानिए पूरा मामला
उन्होंने कहा कि अगला कदम हमेशा आगे की ओर होता है, अतीत जा चुका है। आप इसे बदल नहीं सकते। आप अपने चुने गए विकल्पों की वजह से इसका जश्न मना सकते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि इस इंडस्ट्री में ये 20 साल मेरे लिए बहुत अच्छे रहे। इंडस्ट्री बहुत कुछ दे रही है और मुझे मौका दे रही है। मुझे ये पसंद है कि मैं अब भी यहां हूं और अब ओटीटी और फिल्मे कर रही हूं। “पिछले साल मेरी सभी रिलीज ने 2023 को और भी खास बना दिया है। तीनों रिलीज को बहुत पसंद किया गया और इससे भी अच्छी बात ये थी कि सभी किरदार एक-दूसरे से बहुत अलग थे। मैं इन खूबसूरत दिनों के लिए बहुत आभारी हूं।
पीटीआई वीडियो को मोना सिंह ने बताया ये सच है कि इंतजार करने वालों को अच्छी चीजें मिलती हैं।” अब उन्होंने पुणे और कोंकण इलाके को लेकर बनी फिल्म ‘मुंज्या’ के साथ हॉरर कॉमेडी जॉनर में भी अपना हुनर दिखाया है। फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है।
Read also- TDP के बाद JDU ने दी BJP को नई टेंशन! जानिए पूरा मामला
उन्होंने कहा कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि एक्टर के तौर पर मुझे अलग-अलग जॉनर में काम करने का मौका मिल रहा है। ये मेरे लिए पहली बार था और हमने कोंकण इलाके के कुछ बहुत ही खूबसूरत, प्राचीन जगहों पर शूटिंग की। मराठी लोककथा पर लिखी गई मुंज्या फिल्म की स्क्रिप्ट अद्भुत और बहुत मजेदार है। कैसे वो बिट्टू की जिंदगी में कहर बरपाती है। बिट्टू का किरदार द फैमिली मैन फेम अभय वर्मा ने निभाया है।”फिल्म में मोना ने पम्मी का किरदार निभाया है। वो सिंगल कामकाजी मदर हैं और बिट्टू उनका बेटा है, जिसे लेकर वो बहुत पजेसिव रहती हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है।