Vaibhav Suryavanshi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल 2025 में सबसे कम उम्र में शतक बनाने पर सराहना की और उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया।सूर्यवंशी ने सोमवार शाम को आईपीएल में 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर धमाल मचा दिया, जिसमें 11 छक्के और सात चौके शामिल हैं।राजस्थान रॉयल्स के इस युवा बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेली।
Read also-भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया 276 रन का स्कोर, प्रतिका रावल ने खेली शानदार पारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा- “बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई और शुभकामनाएं, जो आईपीएल के इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी मेहनत और प्रतिभा से वे भारतीय क्रिकेट की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। सभी को उन पर गर्व है। मुझे 2024 में वैभव और उनके पिता से मिलने का मौका मिला… आईपीएल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मैंने उन्हें फोन पर बधाई दी।
Read also- PM Modi: AI और रिसर्च से मिलेगी नई उड़ान, शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में काम कर रही BJP सरकार
उन्हें राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया जाएगा। मैं कामना करता हूं कि वो भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान बनाए और देश का नाम रोशन करे।’ उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट में वैभव को बधाई दी।उन्होंने कहा, ”हर बिहारी को वैभव सूर्यवंशी पर गर्व है। एनडीए सरकार हर कदम पर खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। उनके असाधारण प्रदर्शन के कारण सीएम नीतीश कुमार जी ने उन्हें 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
