राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे कोरोना मामलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा है कि कोविड ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को भी एक हजार से ज्यादा कोरोना के केस मिले थे, जिसके बाद वीरवार को भी कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1128 केस मिले हैं। वहीं, 841 कोरोना मरीज ठीक हुए, बढ़ते आंकड़ों ने दिल्ली के लोगों के लिए चिंताओं को भी बढ़ा दिया है इस बार चिंताएं दोहरी हैं। एक तरफ मंकीपॉक्स का खतरा तो दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंता भी बढ़ गई है।
Read Also डीजीसीए के आदेश के कारण कोई फ्लाइट रद्द नहीं हुई-स्पाइसजेट
बढ़ते मामलों की वजह लोगों की लापरवाही भी माना जा रहा है। कुछ लोगों को मानो ऐसा लगता है कि कोरोना पूरी तरह जा चुका है लेकिन ऐसे लोग अपने और अपने परिवार के साथ ही समाज की जान के लिए भी खतरा पैदा कर देते हैं। आपको बता दें, दिल्ली में इस महीने अब तक कोरोना के कुल 17,056 मामले सामने आ चुके हैं और 46 मरीजों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में भर्ती 213 मरीजों में से 7 वेंटिलेटर और 56 आक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
हालांकि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में एक राहत की बात रही कि किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत बीते 24 घंटे के दौरान नहीं हुई। दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3326 हो गई है। वहीं, मंकी पॉक्स के खतरे के बीच भी एक राहत की खबर जरूर सामने आई है जहां मंकीपॉक्स के एक मरीज की हालत में कुछ सुधार देखा जा रहा है तो वहीं दूसरे व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है।