सत्यम कुशवाह, Monsoon Session – हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गया है, जिसकी कार्यवाही 3 दिन तक चलेगी। इस मानसून सत्र में हरियाणा से जुड़े तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का प्लान का कर रही है, जिसके चलते इसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार लग रहे हैं। मानसून सत्र में नूंह हिंसा, बेरोजगारी, क्लर्कों की हड़ताल और किसानों के मुआवजे जैसे तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की है।Monsoon Session
Watch Also:
आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त की सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है। ये मानसून सत्र 25 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 26 और 27 अगस्त को अवकाश रहेगा। इस तरह से यह मानसून सत्र पूरे 3 दिन चलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोक प्रस्ताव के साथ सदन की कार्यवाही शुरू की है। वहीं इस मानसून सत्र में विपक्ष BJP-JJP गठबंधन सरकार को महंगाई, बिजली, बेरोजगारी, नूंह हिंसा, बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा, भर्ती प्रक्रिया, CET परीक्षा और कानून व्यवस्था समेत कई अन्य मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर चुका है। सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है।Monsoon Session
Read Also: G 20 समिट के दौरान सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाएंगी 19 महिला स्नाइपर
मानसून सत्र से पहले हरियाणा कांग्रेस के नेताओं ने अहम बैठक कर सरकार को घेरने का प्लान तैयार किया है। बैठक में सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है, इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की। बैठक में पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी मौजूद रहे। कांग्रेस सदन में नूंह हिंसा, बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दे उठाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

