आइब्रुफेन पैरासिटामोल समेत 128 दवाओं की बदली कीमतें!

National news, आइब्रुफेन पैरासिटामोल समेत 128 दवाओं की बदली कीमतें! | Live |

अमन पांडेय:  सरकार ने 128 दवाओं की कीमतों में बदलाव किया है। इसमें एंटीबायोटिक और एंटीवायरल दवाएं शामिल है। राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्रधिकरण NPPAने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर तय की गई अधिकतम कीमतों की जानकारी शेयर की है। जिन दवाओं की कीमत में बदलाव किया गया है, उनमें पैरासिटामोल, आइब्रूफेन,एमॉक्सिसिलिन समेत अन्य को शामिल किया गया है।                                                                              National news,

एक रिपोर्ट के मुताबिक , दवाओं की कीमतों पर नजर रखने वाले रेगुलेटर NPP ने इनमें एमॉक्सिसिलिन और क्लेवुलेनिक एसिड के एंटीबायोटिक इंजेक्शन, वैंकोमाइसिन , दमा के रोग मे इस्तेमाल होने वाली सैब्लुटेमोल, कैसर की दवा ट्रैस्टुजुमैब , दर्द निवारक दवा और बुखार में दी जाने वाली Paracetamol को अपनी लिस्ट में शामिल किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक Amoxicillinके कैप्सूल की कीमत 2.18 रुपए , जबकि Cetirizine की गोली के लिए 1.68 रुपए की कीमत तय की गई है।

Read also: पाकिस्तान में हाहाकार…संकट से कैसे निकलेगा पाकिस्तान ?

Ibuprofen अब इतने रुपये में मिलेगी एनपीपीए की लिस्ट में शामिल अन्य प्रमुख दवाओं की बात करें तो आइब्रुफेन की 400 एमजी (Ibuprofen 400MG) वाली गोली अब 1.07 रुपये में बेची जा सकती है। इसके अलावा पैरासिटामोल, फेनिललीफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डाइफेनहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन की गोली के लिए रिटेल प्राइस 2.76 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही Amoxicillinऔर Clavulanic एसिड इंजेक्शन की अधिकतम कीमत 90.38 रुपए रखी गई है।

डायबिटीज की दवाओं में भी बदलाव
राष्ट्रीय औषधि मूल्य-निर्धारण प्राधिकरण अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि दवा बनाने वाली कंपनियां सरकार की ओर से तय की गई इसी कीमत पर अपनी दवाओं को बेचेंगी। हालांकि, इन सभी दवाओं के ये दाम बिना जीएसटी दरों के हैं. NPPA ने औषधि कीमत नियंत्रण आदेश (DPCO), 2013 के तहत 12अधिसूचित संयोजनों की रिटेल कीमतें भी तय कर दी हैं।डायबिटीज (Diabetes) रोगियों को दी जाने वाली Glimepiride, Voglibose और Metformin संयोजन वाली एक गोली के लिए मूल्य 13.83 रुपये तय किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

National news,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *