नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): सोमवार 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। सदन में जन उपयोगी चर्चा पर जोर देते हुए स्पीकर ने सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया है। 18 जुलाई सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले आज स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा नेताओ की सर्वदलीय बैठक बुलाई।
सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बैठक में सभी दलों के नेताओं से चर्चा हुई है, हमने नेताओं से कहा कि देशहित के मुद्दों पर चर्चा हो और सदन मर्यादा से चले और सबका सहयोग हो ताकि देश की जन आकांक्षाओं के मुताबिक सदन में चर्चा हो सके। स्पीकर ने कहा कि सदन सुचारू रूप से चले इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। सरकार ने भी सदन की कार्यवाही में सहयोग और विधेयक पर चर्चा करने के लिए कहा है।
Also Read कांग्रेस पर संबित पात्रा का तीखा वार, कहा- करोड़ों रुपए खर्च कर BJP को कर रही बदनाम
स्पीकर ओम बिरला ने आगे कहा कि सभी दलों के नेताओं से अपेक्षा की है कि आजादी के 75वें साल का सत्र है इसलिए सकारात्मक और सार्थक चर्चा हो। बैठक में सरकार की ओर से भी विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा की बात कही गई है। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अब सदन में चर्चा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ बिज़नस एडवाइजरी कमेटी में सभी मुद्दो पर चर्चा होगी।
लोकसभा अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने महँगाई ,अग्निपथ स्कीम और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए को लेकर चर्चा की मांग उठाई है। हालांकि, लोकसभा स्पीकर की सर्वदलीय बैठक से कांग्रेस और डीएमके के अलावा विपक्ष की ज्यादातर पार्टियां नदारद दिखी है
विपक्ष से सिर्फ कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, DMK से T R बालू बैठक में शामिल रहे।
वहीं, टीएमसी, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, BJD, सीपीएम, JMM, TRS, TDP, नेशनल कांफ्रेंस, अकाली दल और दूसरी पार्टियों के नेता भी अलग-अलग वजहों से बैठक में नहीं आ पाए।सर्वदलीय बैठक में YSRCP से मिथुन रेड्डी शामिल रहे जबकि अपना दल से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, एलजेपी (पासवान) से मंत्री पशुपति पारस, वही बीजेपी से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, सांसद रमा देवी शामिल रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
