Moto GP Bharat- ग्रेटर नोएडा में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन ग्रांड प्री के रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में मार्को बेज़ेची विजेता बनकर उभरे। मूनी वीआर46 रेसिंग टीम के राइडर बेज़ेची ने शुरू से ही जो रफ्तार पकड़ी, उसे जीत तक बरकरार रखा। उन्हें जॉर्ज मार्टिन और फ्रांसेस्को बगनिया से कड़ा मुकाबला मिला।….Moto GP Bharat
जीत पर खुशी जताते हुए बेज़ेची ने कहा कि उन्होंने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ट्रैक पर राइडिंग का आनंद लिया।
Read also-दुनियाभर में Jawan का जलवा, Shahrukh Khan की फिल्म ने 18 दिनों में ही लूटा बॉक्स ऑफिस
तीसरे स्थान पर रहे यामाहा के फैबियो क्वार्टारो ने कहा कि ये एक करीबी मुकाबले वाली राइड थी और उनकी टीम को आखिरी लैप में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए काम करना होगा।
इंडियन ग्रांड प्री का आयोजन 21 से 24 सितंबर तक किया गया था। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और शिखर धवन के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी मौजूद रहे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
