Maihar News In Hindi: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन एमपी के मैहर जिले में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए.इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। वहीं, एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए मैहर अस्पताल भेज दिया गया है
Read also – Moradabad Crime News : मां बनी कुमाता, अपने ही जिगर के टुकड़े को 50 हजार में बेचा, अपहरण की बात कह फैलाई सनसनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त नींद आ गई, जिससे गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। मृतक की पहचान मंगला चकवार के रूप में हुई है घायलों का इलाज चल रहा है।जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के कुछ लाेग प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे। श्रद्धालुओं का समूह प्रयागराज महाकुंभ से काशी और अयोध्या के दर्शन करते हुए महाराष्ट्र लौट रहा था। इस दाैरान रविवार सुबह करीब पांच बजे एनएच 30 पर चौरसिया ढाबे के पास वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में नागपुर की मंगला एकनाथ चकवार (72) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए
Read also- Health Tips: पूरे दिन रहे ठीक और सूरज ढलते ही चढ़ गया बुखार, इसके पीछे हो सकती है ये बड़ी वजह
डॉक्टर जीतेंद्र तिवारी ने कहा कि कुंभ मेले से लौट रहे थे यात्री उनकी गाड़ी पलट गई है. जिसमें से एक महिला की दबने से मृत्यु हो गई। उसको मृत अवस्था में लाए थे। उनके साथ पांच-छह लोग और थे वो ठीक हैं। सबका ट्रीटमेंट करने के बाद सब ठीक हैं मतलब ज्यादा चोटें नहीं आईं थीं बाकी एक महिला की डेथ हो गई।