खतरे में पड सकती है आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा की सांसदी, जाने क्या है मामला!

(आकाश शर्मा)- Raghav chadha-आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद राघव चड्ढा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी,नरहरि अमीन ,पी कोन्याक, बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा और AIADMK नेता थम्बी दुरई ने विशेषाधिकार हनन की शिकायत की है। इससे राघव चड्ढा की सांसदी पर खतरा मंडराने लगा है।

 

राघव चड्ढा ने संसद में उठाया चीन का मुद्दा, केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश  में विपक्ष - Raghav Chadha raised the issue of China in Parliament  opposition trying to surround the

मामला है क्या?
राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान फर्जीवाड़े के आरोप लगे। आप के सांसद राघव चड्ढा पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से पांच सांसदों के नाम का जिक्र कर दिल्ली ट्रांसफर-पोस्टिंग बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने का प्रस्ताव रखा। जब मामला सामने आया तब डिप्टी स्पीकर हरिवंश ने सांसदों के नाम पढ़े, इस दौरान इन सांसदों ने अपना नाम देने से इनकार कर दिया। और कहा कि यह तों हम इस बारें में जानते भी नही है। यह तो फर्जीवाडा है।

Parliament Monsoon Session Amit Shah introduced bill related to Delhi Ordinance in Rajya Sabha Congress says unconstitutional Delhi Ordinance Bill: राज्यसभा में अमित शाह ने पेश किया दिल्ली अध्यादेश से जुड़ा बिल, कांग्रेस बोली- असंवैधानिक

गृह मंत्री शाह- यह तो फर्जीवाडा है
गृह मंत्री अमित शाह इससे नाराज हुए और उस वक्त अपनी टिप्पणी में उन्होंने कहा कि ‘ये फर्जीवाड़ा है’। कहा कि संसद के रिकॉर्ड पर यह लेना चाहिए और जिसने फर्जीवाड़ा किया है उस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Read also- हरियाणा कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक, क्या हुई चर्चा!

राघव चड्ढा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव आया तो उनकी सांसदी भी खतरे में पड़ सकती है। चड्ढा के खिलाफ की गई शिकायत को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाएगा। समिति शिकायत की जांच करेगी। अगर आरोप सही पाए गए और राघव चड्ढा 5 अन्य सांसदों के नाम गलत तरीके से इस्तेमाल करने के दोषी पाए गए तो उनकी सांसदी को रद्द करने की सिफारिश विशेषाधिकार समिति कर सकती है। वहीं, मामले को लेकर राघव चड्ढा ने कहा है कि विशेषाधिकार समिति जब उन्हें नोटिस भेजेगी तब वह इसका जवाब देंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *