Haryana sport news-रोहतक छोटूराम स्टेडियम की पहलवान सविता दलाल ने तुर्की के इस्तांबुल में 31 जुलाई से 6 अगस्त तक हुई अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में 61 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सविता दलाल ने एक साल में तीन गोल्ड मैडल अपने नाम किए हैं । पिछले महीने हुई अंडर 17 में एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है ओर मई महीने में जूनियर एशिया खेलो मे गोल्ड मैडल जीत चुकी है।
सविता दलाल का रोहतक के छोटूराम स्टेडियम में पहुंचने पर खिलाडीयो ओर कोच द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही
गोल्ड मेडल विजेता पहलवान सविता ने बताया की उसने उसका फाइनल मुकाबला जापान की आनो के साथ था कड़ा मुकाबला रहा लेकिन आखरी समय मे उसने खेल अपने नाम किया जिसके बाद गोल्ड मेडल मिला गोल्ड मैडल पाकर बहुत खुश हुई । कुश्ती खिलाड़ी सविता ने बताया कि इस गोल्ड मैडल का श्रेय अपने कोच और परिवार वालो को देना चाहती हूँ जिसने मेरा हर समय साथ दिया और कड़ी मेहनत करवाई । आगे मेरा लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना है। उसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही है।
Read also-धरना दे रहे किसानों को मिला AAP के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा का समर्थन
सविता के कोच मनदीप सैनी ने बताया कि सविता हर समय कड़ी मेनहत करती है वह पिछले साल भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है ओर एक साल में तीन गोल्ड अपने नाम किए हैं । उन्हे उमीद है जिस तरह से वह खेलती है उससे लगता है कि यह ओलंपिक तक खेले ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
