Mp Politics: कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव से पहले उनके और उनके पिता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया।मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि अगले एक-डेढ़ महीने में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता अफवाह फैला रहे हैं कि मैं और कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।उन्होंने साफ लफजों में कहा कि न तो कमलनाथ और न ही नकुल नाथ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।
नकुल नाथ ने मीडिया को लेकर बोली ये बात
पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे थे कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है।पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ अपने कई विधायको के साछ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।हालांकि बाद में कमल नाथ ने इसे मीडिया की उपज बताया था। वहीं अब इसे लेकर 29 फरवरी को नकुल नाथ का बडा भी बयान सामने आया।
Read also-Rajya Sabha Elections: सीएम सुक्खू ने राज्यसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली – कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा
नकुल नाथ ने कहा बीजेपी अफवाह फैला रही
जैसा कि आप जानते हैं कि एक डेढ़ महीने में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। भाजपा के लोग अफवाह फैला रहे हैं कि कमलनाथ जी भाजपा में जा रहा हूं। मैं भाजपा में जा रहा हूं। मैं आज इस सभा में स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ना ही कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे हैं ना ही नकुल नाथ भाजपा में रहे हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
