MP: कूनो नेशनल पार्क में बढ़ा चीतों का कुनबा, मादा चीता के साथ चार शावकों को जंगल में छोड़ा गया

Kuno National Park:

Kuno National Park:  मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में मादा चीता ‘गामिनी’ और उसके चार शावकों को सोमवार को जंगल में छोड़ा गया। एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि गामिनी और उसके चार शावकों को जंगल में छोड़े जाने के बाद केएनपी में खुले में विचरण करने वाले चीतों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है, जबकि नौ चीते बाड़ों में हैं।

Read also-बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर एडीजी पंकज दराद ने तोड़ी चुप्पी, सांप्रदायिक घटनाओं पर कही ये बात

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तम कुमार शर्मा ने एक बयान में बताया कि दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता ‘गामिनी’ और उसके चार शावकों (दो नर और दो मादा, उम्र 12 महीने) को श्योपुर जिले के खजुरी वन क्षेत्र में सफलतापूर्वक छोड़ा गया है और सभी चीते स्वस्थ हैं। पर्यटन क्षेत्र में चीतों को छोड़े जाने के बाद अब आगंतुकों को सफारी के दौरान चीतों को देखने का अवसर मिल सकता है।यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा कि सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिलेगा जिससे पर्यटकों की संख्या में निश्चित ही वृद्धि होगी। मध्यप्रदेश सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित है।

Read also-Fit India Movement को सफल बनाने के लिए जंक फूड से बनाएं दूरी- संग्राम सिंह

अधिकारियों के अनुसार, गामिनी ने 10 मार्च 2024 को छह शावकों को जन्म दिया था, लेकिन बाद में दो शावकों की मौत हो गई थी। इससे पहले, 21 फरवरी को चीता ‘ज्वाला’ और उसके चार शावकों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ा गया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़कर चीता पुनर्वास परियोजना की शुरुआत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *