MP: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में रहने वाले एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी के फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया है। तकरीबन सात दिन पहले इस कारोबारी की कार नदी से बरामद हुई थी, जिसके बाद ये खबर फैल गई कि विशाल की मौत हो गई। इस बड़ी साजिश पर से पर्दा तब उठा जब विशाल महाराष्ट्र के एक थाने में पहुंच गया।MP:
Read Also: आज आएगा परिणाम, जानें किसके सर सजेगा DU का ताज?
सारंगपुर पुलिस (जहां कार नदी में मिली थी) ने बताया कि विशाल सोनी ने कबूल किया है कि कारोबार में नुकसान के कारण वो कर्ज में डूबा हुआ था। कर्ज से बचने के लिए उसने अपनी गुमशुदगी का नाटक रचा था।MP
Read Also: Robo Shankar Death: 46 साल की उम्र में कॉमेडियन रोबो शंकर का निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
सारंगपुर के एसडीपीओ अरविंद सिंह ने बताया,”हमने विशाल के पिता और उसके दो भाइयों से पूछताछ की, तो उनके बयानों में विरोधाभास मिला। हमने उनके कॉल डिटेल और सारंगपुर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और नतीजा निकाला कि विशाल नदी में नहीं गिरा था।MP
परिवार पर दबाव बनाया गया तो हमें अहम सुराग मिले। इसी दौरान लापता विशाल महाराष्ट्र के फरदापुर थाने में सामने आ गया।पुलिस ने बताया कि सोनी ट्रकिंग और ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था और बैंकों और अन्य लोगों का करीब 2.4 करोड़ रुपये का कर्जदार था।एसडीपीओ ने कहा, “सारंगपुर से लौटते समय उसने अपनी कार नदी में धकेल दी ताकि लोग समझें कि उसकी मौत हो गई है और जो कर्ज था, वह वसूल नहीं हो पाएगा।”MP