Mukesh Sahani Father Murder Case: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा जिले में उनके पैतृक घर के भीतर मंगलवार 16 जुलाई को कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आज ही इस बात की जानकारी दी है।
Read Also: 16, 17 जुलाई को निकलेगा मुहर्रम जुलूस… Delhi Police ने जारी की एडवाइजरी
बता दें, इस मामले में पुलिस का कहना है कि सहनी का शव मंगलवार सुबह दरभंगा के बिरौल इलाके में उनके पैतृक घर के एक कमरे के अंदर से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि जीतन सहनी के शरीर पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान हैं। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए संवाददाताओं को बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना की आगे की जांच कर रही है। बिहार सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी वीआईपी के प्रमुख हैं, जो ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ का सहयोगी है।
Read Also: अमेरिका ने खोजा यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का उपाय, भारत-रूस के संबंधों का इस्तेमाल करने का किया आग्रह
एस.डी.पी.ओ मनीष चन्द्र चौधरी ने बताया कि सुबह सुबह जानकारी मिली है कि माननीय पूर्व मंत्री मुकेश साहनी जी के पिताजी जीतन साहनी जी की हत्या की गई है। घटनास्थल का मुआयना किया गया है। जांच में पता चल रहे है कि कोई घर में चोरी की नीयत से आया है और उसने गंभीर रूप से घायल करते हुए ऑब्सटेन किया गया है।