( प्रदीप कुमार )- कांग्रेस की नेशनल अलायन्स कमेटी की आज पहली बैठक हुई है। बैठक के बाद कमेटी संयोजक मुकुल वासनिक ने कहा है कि कुछ ही दिनों में प्रदेश कांग्रेस नेताओं से बात करके राज्यों में INDIA गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर फैसला लिया जायेगा।
INDIA गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटो के बंटवारे में अगले कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी जल्द फैसला करेगी। कांग्रेस की एलायंस कमेटी की बैठक के बाद संयोजक मुकुल वासनिक ने गठबंधन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अलग-अलग प्रदेश के कांग्रेस नेताओ से चर्चा के बाद सीट बंटवारे पर नेशनल अलायन्स कमेटी फैसला करेगी।अगले कुछ दिनों तक कमेटी राज्यों के नेताओ से चर्चा करेगी।INDIA गठबंधन में शामिल दलों से जुड़े राज्यों के कांग्रेस नेताओं से चर्चा के बाद गठबंधन पर फैसला किया जायेगा।
Read Also: 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आएंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
मुकुल वासनिक ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से इंडिया गठबंधन की काफी सारी बैठकर हुई है जिन राजनीतिक दलों का समावेश इंडिया गठबंधन में है उन राजनीतिक दलों का जहां-जहां प्रभाव है उन सभी राज्यों के नेता गणों से हम चर्चा करेंगे>मुकुल वासनिक ने कहा कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए सीटों के बारे में भी फैसला जल्द से जा करने जा रहे हैं।
दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद हुई इंडिया गठबंधन की बैठक की बात से कांग्रेस मिशन 2024 को लेकर एक्शन मोड में दिख रही है। सीडब्ल्यूसी बैठक के बाद 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मेनिफेस्टो समिति की भी घोषणा कर दी है पार्टी ने पी चिदंबरम की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

