BMW Hit -and-Run Case: बीएमडब्ल्यू हिट-एंड-रन केस में मुंबई की कोर्ट ने गुरुवार को आरोपी शिवसेना नेता राजेश शाह के पारिवारिक ड्राइवर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।ड्राइवर राजर्षि बिदावत रविवार को दुर्घटना के समय राजेश शाह के बेटे और मामले के मुख्य आरोपित मिहिर शाह के साथ कार में था।मिहिर शाह (24) कथित तौर पर गाड़ी चला रहा था, जब उसकी बीएमडब्ल्यू कार मुंबई के वर्ली इलाके में एक स्कूटर से टकरा गई, जिससे पीछे बैठी महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया।पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद बिदावत ने पालघर जिले के नेता राजेश शाह के कहने पर मिहिर शाह से ड्राइवर सीट बदल ली।
Read also-इंजीनियर के आगे नतमस्तक हुए नीतीश कुमार, बोले- कहिए तो हम आपका पैर छू लेते हैं, क्या है मामला?
गुुरुवार को ड्राइवर की पुलिस रिमांड खत्म होने पर उसे मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सिवरी कोर्ट) एस. पी. भोसले की कोर्ट में पेश किया गया था।पुलिस ने उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए कोर्ट में कहा कि मामले की जांच अब भी जारी है।हालांकि कोर्ट ने बिदावत को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।मृतक महिला कावेरी नखवा, अपने पति प्रदीप के साथ सुबह करीब 5.30 बजे वर्ली के एनी बेसेंट रोड पर जा रही थी, तभी लग्जरी कार ने उनके स्कूटर में टक्कर मार दी थी।
Read also-राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर दिया ये बयान, गरमाई सियासत
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।दो दिनों से अधिक समय तक फरार रहने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार मिहिर शाह फिलहाल 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में है।मामले में आरोपित उसके पिता राजेश शाह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
