Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में उन्होंने एक ठेकेदार के पैर छूने की कोशिश की। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को सड़क बनाने वाली एक प्राइवेट फर्म के अधिकारी से पटना में सड़क परियोजना में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं आपका पैर छूने को तैयार हूं लेकिन काम में तेजी लाइए।
Read Also- Worli Hit And Run Case: मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस कस्टडी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
क्या है पूरा मामला ? इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश को सड़क परियोजना की रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ पटना साहिब के बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद भी शामिल हुए।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राइवेट फर्म की ओर से हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए उसके अधिकारी से कहा कि वो सड़क निर्माण का पूरा काम साल के अंत तक पूरा कराएं।
Read Also-राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर दिया ये बयान, गरमाई सियासत
कहिए तो हम आपका पैर छू लेते हैं – नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में कहा, “कहिए तो हम आपका पैर छू लेते हैं। जिस पर अधिकारी ने कहा, “सर प्लीज ऐसा न कहें”।नीतीश कुमार की टिप्पणी से कार्यक्रम में मौजूद सरकारी अधिकारी और नेता खड़े हो गए।इस घटना के लगभग एक हफ्ते पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के भी पैर छूने की बात कही थी। नीतीश कुमार ने अधिकारी से कहा कि राज्य में व्यापक सर्वे करके भूमि विवादों का जल्दी से निपटारा करें।