Maharashtra: हादसे के बाद जागी बीएमसी, अवैध होर्डिंग को हटाने का काम शुरू

Maharashtra: BMC woke up after the accident, work to remove illegal hoardings started, Mumbai Hoarding Collapse, Mumbai Hording, Mumbai Hording Accident, #mumbai, #hording, #accident, #ghatkopar, #BMC, #police, #investigation, #fire,Ghatkopar hoarding Accident, Ghatkopar Illegal hoarding Accident, BMC, BMC Fir on Police, Mumbai Hording Investigation-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Mumbai: अवैध होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत के बाद मुंबई में बीएमसी ने बिना इजाजत लगाए गए होर्डिंग और बैनरों को उतारना शुरू कर दिया है। मंगलवार 14 मई को घाटकोपर में जीआरपी की जमीन पर अवैध रूप से लगाए गए तीन होर्डिंग उतार दिए गए। बीएमसी ने कहा कि उसकी अनुमति के बिना लगाए गए सभी होर्डिंग जल्द ही हटा दिए जाएंगे।

Read Also: Maharashtra: विदर्भ इलाके में 48 घंटे के अंदर दो बाघों की मौत

बता दें, सोमवार 13 मई को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध बिलबोर्ड गिर गया, जिसमें 14 की  मौत तो 74 लोग घायल हो गए। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि घायलों में से 31 लोगों को राजावाड़ी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 35 का इलाज चल रहा है, जबकि उनमें से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि आठ घायलों का तीन निजी और नगर निगम संचालित अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

Read Also: Rajasthan: कोटा से लापता हुआ छात्र उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मिला

बता दें, इस मामले में बीएमसी ने कहा कि उसने सोमवार 13 मई को गिरे होर्डिंग के लिए कोई अनुमति नहीं दी थी और रेलवे की जीआरपी ने ही इसे लगाने की अनुमति दी थी। सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर 120 x 120 वर्ग फुट का अवैध होर्डिंग गिर गया था जिससे 14 लोगों की जान चली गई थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *