जलभराव की स्थिति पर नगर निगम ने तैयार किया एक्शन प्लान

जलभराव पर एक्शन प्लान | Total TV | Haryana News | Water Logging |

यमुनानगर(राहुल सहजवानी): मौसम विभाग ने अगले दो दिन तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। मानसून की पहली बरसात में यमुनानगर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी और बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। बरसात और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने एक्शन प्लान के तहत ना सिर्फ एजेंसी के थ्रू कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बल्कि जलभराव वाली जगहों के साथ-साथ सभी निचले इलाकों को चिन्हित भी किया गया है।

जेसीबी मशीनें, पोकलेन मशीन और साथ ही वाटर पंप भी उपलब्ध हैं। नगर निगम द्वारा नंबर भी जारी किया गया है कि अगर कहीं पर भी जलभराव की स्थिति होती है तो उसकी सूचना तुरंत उन नंबर पर दी जाए, जिससे की सूचना मिलते ही निगम की टीम द्वारा वहां पर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने इस मामले में चर्चा की और बताया कि नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

सबसे पहले नालों की सफाई करवाई गई है और उसका निरीक्षण भी किया गया है। यमुनानगर के अंदर 91 किलोमीटर के ड्रेन हैं, जिस को दो भागों में बांटा गया है एक ज़ोन में 28 और दूसरे जोन के अंदर लगभग 62 ड्रेन है। इन नालों की सफाई पूरी हो चुकी है, जिस प्रकार से जुलाई के पहले सप्ताह के अंदर ही बरसात आई थी जहां पर नालों की चौड़ाई कम थी और पानी की निकासी की दिक्कत थी उस जगह को भी चिन्हित किया गया है। एजेंसी के 120 कर्मचारी उसके लिए लगाए गए हैं।

Also Read जिला लाइब्रेरी में मूलभूत सुविधाएं नहीं, छात्र परेशान

इस तरीके से जोन में बांटकर काम को अलग किया गया है। वहीं, शहर के निचले इलाकों में जहां पर जलभराव होता है वह भी चिन्हित किए गए हैं, उसके लिए भी टीमें बनाई गई है, 23 सीएसआई और बेलदार इनकी संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई गई है। 15 डीवाटर पंप भी प्रोवाइड किए गए हैं। डी वॉटर पम्प पूरा काम करते हैं, जहां कहीं पर भी जलभराव की स्थिति होगी तुरंत वहां पर इन वाटर पंप के जरिए पानी निकाल दिया जाएगा। 15 क्रिटिकल पॉइंट जिनमे जगाधरी मटका चौक झंडा चौक, सिविल लाइन, बुडिया चौक से बलदेव ढाबे तक, वहीं, जॉन टू में यमुनानगर का आजाद नगर, दशमेश कॉलोनी, विश्वकर्म पुलिया की तरफ डिच ड्रेन की तरफ निकासी सही हो उसके लिए पूरी तैयारी की गई है।

जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरीके से तैयार है लेकिन अगर बारिश ज्यादा होती है बारिश तेज होती है तो निकासी में थोड़ा सा समय लग सकता है। नगर निगम द्वारा नंबर भी जारी किए गए हैं, कहीं पर जलभराव की स्थिति होगी उसकी सूचना मिलते ही तुरंत वहां से पानी को निकाला जाएगा। अब देखना होगा कि नगर निगम के दावे बरसात से निपटने के लिए कितने पुख्ता साबित होते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *