Rohtak Murder case: हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे के बस स्टैंड के पास एक युवती का सूटकेस में शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस को सूचना मिली थी एक सूटकेस में शव हो सकता है. इसी सूचना पर पुलिस ओर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसके होश उड़ गए क्योंकि सूटकेस में एक युवती की लाश थी.
Read also – Uttarakhand News: बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए देहरादून में आपदा प्रबंधन केंद्र पहुंचे CM धामी
आपको बता दें कि महिला रोहतक के विजय नगर की निवासी थी और उसकी उम्र करीब 22 साल थी।कुछ राहगीरों ने सूटकेस देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सांपला थाने के निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में हुई इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह से हत्या करना और उसका शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। ये अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है, इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए।
Read also- ICC Champions Trophy: पूर्व भारतीय खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने कहा- शमी एक चैंपियन गेंदबाज है..
उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अगर ऐसी कोई घटना होती है तो सरकार और पूरी कानून व्यवस्था को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी अपराधीऐसी हरकत करने से पहले हजार बार सोचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस दुखद घटना से एक बार फिर ये उजागर हो गया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।
