Murder in Train: बिहार के लखीसराय जिले में हावड़ा-गया एक्सप्रेस में सवार 49 वर्षीय एक व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी साझा की है। मृतक की पहचान लखीसराय के महसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार (49) के रूप में हुई है। Bihar News
Read Also: PM मोदी दिल्ली में BJP के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
बता दें, जमालपुर रेल पुलिस अधीक्षक रमन चौधरी ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, “मंगलवार 21 जनवरी की शाम को किऊल जंक्शन पर उक्त ट्रेन रुकने वाली थी, तभी कुछ बदमाशों ने एक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रेन से कूद गए।”
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पटना में आयोजित 85वें अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन को संबोधित किया
जानकारी के अनुसार, “धर्मेंद्र कुमार द्वारा ले जाए जा रहे बैग के भीतर से संपत्ति से संबंधित कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। हालांकि, इस मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि घटना के पीछे संपत्ति से संबंधित विवाद हो सकता है।” शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।