Nag Panchami: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नाग पंचमी के दिन शुक्रवार यानी की आज 9 अगस्त को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए नागवासुकी मंदिर में इकट्ठा हुए। श्रद्धालु मंदिर में नाग देवता की पूजा करने के लिए अपने साथ में दूध, फूल और चने लाए थे।
Read Also: उफान पर गंगा और यमुना नदियां, रिहायशी इलाकों तक पानी पहुंचने से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें
बता दें, मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दिन का बहुत बड़ा महत्व है। ये नागवासुकी का मंदिर है। आज नांग पंचमी है, इसलिए दर्शन करने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं और यहां पे लावा, दूध, चना, मटर, फूल, दूध और अन्य प्रकार की चीजें चढ़ते हैं। नाग पंचमी भारत, नेपाल सहित दूसरे देशों में हिंदू, जैन और बौद्ध लोग मनाते हैं, जिसमें ‘नाग’ या सांपों की पूजा होती है।