Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में गुरुवार को एक कार के खाई में गिरने से वाहन में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और आधा दर्जन अन्य लोग घायल हो गए। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने यह जानकारी दी। एसडीआरएफ ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली तीनों महिलाएं उत्तर प्रदेश की थीं। एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भवाली के पास उस समय हुई, जब एक ‘स्कार्पियो’ कार में सवार श्रद्धालु बरेली से कैंचीधाम आश्रम की ओर जा रहे थे। Nainital:
Read also- Haryana: विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर सरकारी प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुआ पारित
एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब पौने दस बजे दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया गया।
एसडीआरएफ के अनुसार, दुर्घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जबकि छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। Nainital:
Read also- मैदानों के बाद अब पहाड़ों पर प्रदूषण की मार, देहरादून में AQI पहुंचा ‘खराब’ श्रेणी में
एसडीआरएफ ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली महिलाओं की पहचान बरेली निवासी गंगा देवी (56), बृजेश कुमारी (26) और नैनस्ती गंगवार (24) के रूप में हुई है। एजेंसी के मुताबिक, बृजेश कुमारी के पति राहुल पटेल (35), सात वर्षीय पुत्र ऋषि पटेल, गंगा देवी की बेटी स्वाति (20) हादसे में घायल हुए हैं। एसडीआरएफ ने बताया कि इनके अलावा अक्षय सिंह (20), ज्योति (25) और करन (25) भी हादसे में घायल हुए हैं।Nainital:
