आज से आम लोगों के लिए शुरू हुई नमो भारत रेल ,जानें ट्रेन का कितना है किराया और क्या मिलेंगी सुविधाएं

(अजय पाल)Rapid Rail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर के खंड में देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत का उद्घाटन किया।शनिवार यानी आज सुबह 6 बजे से नमो भारत रेल में लोगों ने यात्रा की। बता दे कि रैपिडएक्स रेल की रफ्तार 180 किमी प्रतिघंटा है. लेकिन इसे 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ही चलाया जाएगा। ट्रेन के जरिए लंबी दूरी को आराम से पूरा किया जा सकेगा. इस ट्रेन की शुरुआत होने से लोगों को अब बसों के धक्के नहीं खाने होगे.इस ट्रेन का नाम ‘नमो भारत’ रखा गया है।हर 15 मिनट में ट्रेन प्लेटफार्म पर मिलेगी।

Read also-पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन, Cm Yogi Adityanath ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कितना है रैपिड रेल का किराया? रैपिडएक्स रेल में  स्टैंडर्ड क्लास के किराया 20 रुपये से शुरू होगी । प्रीमियम क्लास के किराए की शुरुआत 40 रुपये से है. फिलहाल साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक स्टैंडर्ड क्लास से जाने के लिए 50 रुपये टिकट है, प्रीमियम क्लास के लिए यात्रियों को 100 रुपये चुकाने होंगे। 90 सेंटीमीटर से कम हाइट वाले बच्चों के लिए रेल में टिकट फ्री होगा बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्रथम खंड का उद्घाटन किया.जानिए ट्रेन में सुविधाएं ? ट्रेन मे यात्रियों को विशेष प्रकार की सुविधा मिल सकेगी बता दे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेल में वाई फाई व  ,मोबाईल यूएसबी चार्जर होगे।वहीं यात्री मोबाइल कार्ड व विडों से टिकट खरीद सकेंगे।आखिरी डिब्बे में स्ट्रेचर का इंतजाम होगा।

रैपिड रेल नेटवर्क बनने से ये फायदे होंगे
1 सडको पर भीड़ कम होगी व प्रदूषण कम होगा ।
2 समय की बचत ।
3.आर्थिक गतिविधियों और सुरक्षा में इजाफा होगा ।
4.एनसीआर का आर्थिक विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *