Assembly Elections: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस NC जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे।आज राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इसका ऐलान किया है।फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि, राज्य की सभी सीटों पर दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे।सीटों को आज रात तक फाइनल कर लिया जाएगा। हमें उम्मीद है कि हम फिर से सत्ता में आएंगे। हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं।
Read Also: खुशखबरी! दक्षिण भारत को डाबर की सौगात, 400 करोड़ का होगा निवेश, मिलेंगी हजारों नौकरियां
इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना और इसे वापस राज्य का दर्जा दिलाना सबसे जरूरी है। यहां से मेरा खून का रिश्ता है। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने पीएम मोदी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है।अब उनकी छाती 56 इंच की नहीं रही। वे कंधे झुकाकर चलते हैं।
Read Also: रेप की जघन्य घटना से सहमा बंगाल ,मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम जम्मू-कश्मीर चुनाव जीतेंगे तो सारे भारत मे जीतेंगे।राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। दोनों नेता 21 अगस्त की शाम श्रीनगर पहुंचे थे।आज दूसरे दिन दोनों नेताओ ने पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओ से मुलाक़ात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter