प्रदीप कुमार – देश के विधायी मंडलों के पीठासीन अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन बुधवार से होगा।ये सम्मेलन लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में राजस्थान विधानसभा में होगा। सम्मेलन में भाग लेने के लिए स्पीकर बिरला मंगलवार दोपहर 12 बजे कोटा से सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचेंगे।
राजस्थान विधान सभा की मेजबानी में हो रहे इस आयोजन का शुभारंभ बुधवार सुबह 10.15 बजे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। उद्घाटन समारोह को स्पीकर बिरला के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश और राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी भी संबोधित करेंगे। इसके बाद दो दिनों तक लोकतंत्र सशक्तिकरण और विधायी संस्थाओं के कामकाज को बेहतर बनाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर देश की विधान सभाओं और विधान परिषदों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मंथन करेंगे।
Read Also – AAP का बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन- कहा दिल्ली के उपराज्यपाल BJP के एजेंट बनकर कर रहे काम
*स्टैंडिंग कमेटी की बैठक-सचिवों का सम्मेलन 10 जनवरी को*
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को लेकर गहमागहमी मंगलवार से ही प्रारंभ हो जाएगी। सम्मेलन की कार्यसूची पर विचार करने के लिए मंगलवार शाम 6 बजे से लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, कमेटी के सदस्य विधान सभा अध्यक्ष और लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह भाग लेंगे।
इससे पूर्व मंगलवार सुबह 10 बजे देश के सभी विधायी मंडलों के सचिवों का सम्मेलन सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। मंगलवार को ही कई प्रदेशों के विधान मंडलों के अध्यक्ष और उनके सचिवालयों के अधिकारी जयपुर पहुंचना शुरू हो जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

