दिल्ली (रिपोर्ट- देवेंद्र शर्मा): राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत के साथ ही आज देशभर में इसकी शुरुआत बड़ी ज़ोर शोर से हुई है जिसके तहत करोड़ो बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में इस बार दूर दराज के इलाकों में भी हेल्थ वर्कर पोलियों ड्राप पिलाएंगे लेकिन आज केवल बूथ स्तर पर ही पोलियो पिलाई गई।
देशभर में 31 जनवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में अपने हाथों से कुछ बच्चों को पोलियो टीके की दो बूंदे पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को पोलियो बूथों पर दवा पिलाई गई तथा 1 व 2 फरवरी को घर-घर जाकर बचे हुए बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी।इस बार दूर दराज के इलाके में रह रहे बच्चों को भी पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी,इसके लिए हेल्थ वर्करों की टीम बना दी गई है,ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से छूट न जाए।
ALS READ – हरियाणा की 15 खापों ने लिए 4 फैसले, 7 फरवरी से पैदल करेंगे दिल्ली कूच
वही दूसरी ओर मुख्यअतिथि के रूप में पहुँचे एडीसी महेंद्र पाल ने बताया कि कोई भी बच्चा न छूट जाए इसलिए विशेष अभियान चलाया गया है।उन्होंने कहा कि इस बीमारी को पूरे देश से जड़ से खत्म करने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है।जहां एक तरफ सीएम योगी ने बच्चों को पोलियो पिलाकर प्रदेश में अभियान की शुरुआत की वही दूसरी ओर हरियाणा मेडिकल ऑफिसर अनिल बिरला ने बताया कि प्रदेश में इस बार 128000 हजार बच्चों को पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, आज बूथ स्तर पर पोलियो पिलाई गई और 2 व 3 फरवरी को घर घर जाकर पोलियो पिलाई जाएगी ताकि एक भी बच्चा न छूटे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
