राजधानी दिल्ली के मंदिरों में शारदीय नवरात्र की धूम शुरू हो गई है। दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवाला मंदिर में सवेरे से ही भक्तों की कतारें देखी जा रही है। वही मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिरों के आसपास सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं। वही मंदिर में अंदर भीड़भाड़ अधिक न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
माता रानी के पावन दिन यानी नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। वही देशभर के मंदिरों में आज माता रानी के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें सुबह से ही देखी जा रही हैं। राजधानी के मंदिरों में भी शारदीय नवरात्र की धूम शुरू हो गई है।दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवाला मंदिर में सवेरे से ही मंदिरों में भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गई हैं। मंदिरों को पूरी तरह फूलों से सजाया गया है। मंदिरों के आसपास लाइटिंग की खास व्यवस्था की गई है। हालांकि इस बार भी नवरात्र महोत्सव पर प्रसाद व भेंट चढ़ाने पर प्रतिबंध है लेकिन माता रानी के दर्शन से ही भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
झंडेवाला मंदिर में इस नवरात्र में अधिक संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर से खासा व्यवस्था की गई है ताकि मंदिर के अंदर अधिक भीड़भाड़ इकट्ठा न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में मंदिर प्रशासन की और से वॉलिंटियर्स को तैनात किया गया है इसके साथ ही मंदिर के बाहर और अंदर बड़ी संख्या में कैमरो को भी लगाया गया है ताकि सुरक्षा में कोई भी चूक ना हो सके इन सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे मोनिटरिंग की जा रही है वही कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है।
Read also:पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को जन्मदिन के अवसर पर मिली ढेरों शुभकामनाएं
मंदिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम करना जरूरी होता है और यही वजह है कि झंडेवाला मंदिर में सीआरपीएफ दिल्ली पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में वॉलिंटियर्स को भी तैनात किया गया है। ताकि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तत्काल ही उस पर एक्शन लिया जा सके इसके साथ ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर पुलिस के जवान पैनी निगाह बनाए हुए हैं और गस्त को भी बढ़ाया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
