मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर नौसेना ने गोवा को 30 फुट लंबा आईएनएस मोरमुगाओ मॉडल उपहार में दिया

(Goa Liberation Day )प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री  गोवा: निश्चित रूप से इस आईएनएस मोरमुगाओ का मॉडल देखकर गोवा का हर एक यूथ इंस्पायर होगा नेवी में जाने के लिए औऱ इसी तरह से उनका इंस्पिरेशन आईएनएस मोरमुगाओ को देखकर हमेशा बढ़ता रहे। बस मुझे लगता है कि मेरे पूरे चीफ मिनिस्टर के कार्यकाल में इससे बढ़ा कार्यक्रम हो ही नहीं सकता है।

Read also- अगर विपक्ष मुक्त संसद चाहिए तो बीजेपी अपने कार्यालय में ही करें बैठकें- कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

भारतीय नौसेना ने सोमवार को गोवा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार को देश के नवीनतम स्वदेशी स्टील्थ-गाइडेड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस मोरमुगाओ का एक मॉडल उपहार में दिया।वास्को के मोरमुगाओ बंदरगाह पर आयोजित इस समारोह में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी मौजूद रहे साथ ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी शिरकत की।अधिकारियों ने कहा कि 30 फुट लंबे मॉडल को वास्को शहर में प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सावंत ने कहा कि इस युद्धपोत की स्वदेशी सामग्री 75 प्रतिशत है, जो विध्वंसक के पहले के शिप से एक महत्वपूर्ण छलांग है।
सावंत ने जोर देकर कहा, “आईएनएस मोरमुगाओ में मेक इन इंडिया की सच्ची भावना और आत्मनिर्भर भारत बनने का हमारा प्रयास है। गोवा के साथ जहाज का जुड़ाव राज्य के बढ़ते समुद्री योगदान और भारत की तकनीकी शक्ति का प्रतीक है। मुझे यकीन है कि जहाज सच्चा ध्वजवाहक होगा।” गोवा वैसे ही है जैसे वो पूरी दुनिया में यात्रा करता है।” सीएम ने कहा, “18 दिसंबर को ऑपरेशन विजय के 61 साल पूरे हो गए। आज गोवा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या भी है।”ऑपरेशन विजय’ नामक सैन्य कार्रवाई कोड के बाद पुर्तगाली शासन से आजादी की याद में 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।

सावंत ने कहा, “भारतीय नौसेना ने गोवा की मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गोवा ऑपरेशन पहली बार था जब नौसेना त्रि-सेवा अभियानों के एक भाग के रूप में शामिल हुई थी।भारतीय नौसेना के पी15बी वर्ग के स्टील्थ, गाइडेड मिसाइल विध्वंसक जहाज का दूसरा युद्धपोत, आईएनएस मोरमुगाओ को 18 दिसंबर, 2022 को मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन किया गया था।जहाज को 17 सितंबर, 2016 को लॉन्च किया गया था और गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर 19 दिसंबर, 2021 को इसका समुद्री परीक्षण शुरू हुआ।

(Source PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *