महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की जेल से एक बार फिर लेटर जारी किया है। सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उप राज्यपाल को पत्र लिख कर मामले में जल्द से जल्द CBI जांच की मांग की। साथ ही पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री कैलाश गहलोत, जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर प्राथमिकी दर्ज कराने की इजाज़त भी मांगी है। उपराज्यपाल को भेजे अपने दूसरे पत्र में सुकेशपत्र में सत्येंद्र जैन से जान को खतरा भी बताया।
दिल्ली की जेल में 200 करोड़ के मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना को दूसरी बार पत्र लिखा है, सुकेश ने पत्र में इस बार भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं, पत्र में सुकेश ने कहा कि कोर्ट में पेशी के दौरान आप पार्टी के कार्यकर्ता उसपर हमला कर सकते हैं, सुकेश ने कहा कि उसको धमकी मिली है कि उसको कीमत चुकानी पड़ेगी। पत्र में सुकेश ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन और जेल डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाया है। सुकेश ने पत्र में कहा कि उसको सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की तरफ से धमकी मिल रही है, सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि सीबीआइ जांच होने पर पूरा सच सामने आ जाएगा।
Read also: मुलायम की मौत से खाली हुई मैनपुरी सीट की चुनावी तारीख का हुआ ऐलान
बता दें इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में उसके और आम आदमी पार्टी के बीच हुए कथित पैसे के लेन-देन की पूरी जानकारी दी थी। 3 पन्नों की इस चिट्ठी में सुकेश ने सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलौत और केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया था। सुकेश चन्द्रशेखर ने एक बार फिर LG से पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें की मनी लांड्रिंग व ठगी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
