Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को नारायणपुर जिले में एक शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए। इस घटना में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद हो गया और दो घायल हैं। मुठभेड़ में दो एसटीएफ कर्मी घायल हो गए। भारी मात्रा में हथियार और बाकी सामान बरामद किया गया।
Read Also: क्या फ्लू संक्रमण भी हो सकता है जानलेवा? CDC की रिपोर्ट ने विश्व भर में बढ़ा दी चिंता
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। शनिवार (15 जून) को नारायणपुर जिले के ओरछा थाना में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच झड़प हुई। रक्षा बलों ने आठ नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक एसटीएफ जवान भी मारा गया। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से नक्सलियों को मार डालने को तैयार है।
Read Also: T20 2024: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, इंग्लैंड को मिला सुपर-8 का टिकट
बता दें, CM विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”नारायणपुर जिले के ओरछा थाना के अंतर्गत फरसबेड़ा-धुरबेड़ा के बीच सुरक्षाबलों की नक्सलियों संग हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान के शहीद होने और 2 जवानों के घायल होने की भी दुःखद खबर आ रही है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
