(अजय पाल)Naxalite Attack In Chhattisgarh On CRPF Camp: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर से नक्सली हमला हुआ। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। और 14 जवान घायल बताए गए है। घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।ऐसा बताया गया कि साल 2011 में भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था।जैसी ही हमले की जानकारी लोगों को पता लगी। इलाके में सनसनी फैल गई।
कैंप पर हुआ हमला- बता दें कि सुकमा इलाके में लंबे समय से नक्सली गतिविधियां चल रही थी।इस बीच जगरगुंडा इलाके में नक्सली एक्टिविटी को लेकर जवानों को सूचना मिली थी।वहीं 30 जनवरी को सीआरपीएफ का एक सुरक्षा कैप भी इसी इलाके में लगाया गया था। इस कैंप पर नक्सलियों की पहले से ही नजर थी।मौका मिलते ही नक्सलियों ने CRPF कैंप पर हमला कर दिया।जिसमें सेना के कई जवानों की मौत हो गई।
Read also- कांग्रेस ने मान लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकतांत्रिक तरीके से हराना असंभव है – मनोज तिवारी
रेस्क्यू जारी – रेस्क्यू अभी भी जारी है।मिली जानकारी के अनुसार ये हमला STF- DRG जवानों पर किया गया।घायल जवानों को सिलेंडर कैप में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया। खास बात यह है कि घात लगाए नक्सलियों ने ये हमला CRPF कैंप पर किया। हमले की सूचना मिलते ही मोके पर सुरक्षाबलों के जवानों का दल पहुंच गया है । इस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है ।आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

